दुद्धी सोनभद्र।स्थानीय टाऊन क्लब क्रिकेट खेल मैदान पर चल रहे 38वें अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार का मैच पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर और चोपन के बीच मैच खेला गया। टॉस चोपन के कप्तान प्रभात ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चोपन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 216 रन बनाएं।जिसमें बल्लेबाज साहिल ने 8 छक्के और 1 चौके की मदद से अपने टीम के लिए अर्धतकीय पारी खेलकर सर्वाधिक 62 रन बनाएं ।निर्भय ने 3 छक्के व 1 चौके की मदद से 32 रन बनाएं।सारांश ने 2 छक्कों व 1 चौकों की मदद से 27 रन बनाए ।यशसुर ने 1 छक्कों व 1 चौकों की मदद से 22 रन बनाएं ।
वहीं गेंदबाजी करते हुए पं० दीनदयाल उपाध्याय नगर की टीम के खिलाड़ी प्रतीक ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किया।विनोद ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे।अजमत ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिया।
दूसरी पाली में बल्लेबाजी करते हुए पं० दीनदयाल उपाध्याय टीम ने 18.1 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 166 रन पर सिमट गई । जिसमें सचिन ने 5 छक्के और 4 चौके की मदद से अपने टीम के लिए 50 रन बनाए । अभिषेक ने 1 छक्कों व 2 चौके की मदद से 22 रन बनाएं।शुभम ने 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 21 रन बनाए।वहीं
गेंदबाजी करते हुए चोपन टीम के गेंदबाज परवेज ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट हासिल किया।रोशन ने 4 ओवरों में 35 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे।कार्तिक ने 3 ओवरों में 21 रन देकर 2 विकेट लिए।
इस तरह चोपन टीम ने पं० दीनदयाल उपाध्याय टीम को 50 रन से पराजित किया और फाइनल की हकदार हुई।चोपन के खिलाड़ी साहिल को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से आज के मैच के मुख्य अतिथि डॉ शाह आलम के द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मैच के निर्णायक की भूमिका में सुनील गुप्ता व रजत राज रहे । कॉमेंटेटर की भूमिका सुनील जायसवाल एवं सलीम खान ने निभाई।स्कोरर की भूमिका में निशांत मोहन एवं अयाज मौजूद रहे।
22/01/2025 बुधवार का मैच टाऊन क्लब दुद्धी और चोपन के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह