रेत खनन माफिया के टैक्टर ने एक युवक को मारी टक्कर हुई मौत
राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी
नरसिंहगढ़ तहसील के ग्राम बाबडिया के निवासियों ने थाने के सामने लाश रखकर किया प्रदर्शन आरोपी को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की
रामलाल लववंशी 55 वर्ष की अस्पताल में हुई मृत्यु, श्यामबाबू पिता रामलाल जाति लववंशी उम्र 35 साल निवासी बाबडिया रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज सुबह 11.00 बजे मेरे पिताजी रामलाल पिता खुमान लववंशी खेत पर से घर पैदल आ रहे थे एक ट्रेक्टर जान सिंह मेवाडे निवासी सीलखेडा का जिसका ड्रायवर ग्राम बाबडिया से मिठ्ठनपुर तरफ जा रहा था कि जैसे ही मेरे पिताजी देवालाल के कुये के पास पहुंचे तो ट्रेक्टर चालक ने अपने ट्रेक्टर को तेज गति लापरवाही पूर्वक एव खतरनाक तरीके से अपने ट्रेक्टर को चलाकर मेरे पिता जी को सामने से टक्कर मार दी जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें हम उठाकर अस्पताल नरसिंहगढ़ लेकर आये डाक्टर ने बताया कि इनकी मृत्यू हो चुकी है। पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीण जनों ने थाने के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन किया