
खबर सहारनपुर नगर निगम से
सहारनपुर महापौर डॉक्टर अजय सिंह और पार्षद अहमद मलिक ने आज सेक्टर में सड़क उद्घाटन के मौके पर एक महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा, “आज हमारे शहर के लिए एक नए युग की शुरुआत हो रही है। यह सड़क न केवल हमारे नागरिकों के लिए सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि यह हमारे शहर के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारी सरकार ने हमेशा से ही अपने नागरिकों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया है। यह सड़क उद्घाटन इसी प्रयास का एक हिस्सा है।”
इस मौके पर पार्षद अहमद मलिक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, “यह सड़क हमारे सेक्टर के नागरिकों के लिए एक बड़ी सौगात है। यह न केवल उनकी यात्रा को सुगम बनाएगी, बल्कि यह हमारे सेक्टर के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।अहमद मलिक जनता से किये वायदों पर खरा उतर रहे है अहमद मलिक केक्षेत्र के लोगो ने महापोर् डाक्टर अजय सिंह नगर आयुक्त संजय चौहान मुख्य अभियन्ता निर्माण बिके सिंह जुनीयर इंजीनियर मदन पाल ठेकेदार रफत गौर का धन्यवाद किया इस मौके पर पार्षद भूरा मलिक पार्षद कलीम अहमद पार्षद अहतशाम मलिक पार्षद परवेज़ मलिक पार्षद मोहसिम पार्षद अब्दुल खालिक पार्षद मोहरम अली पप्पू पार्षद नूर आलम हाजी मोबिन् लियाकत पहलवान सरफराज मलिक जुबेर अहमद फ्य्याज़ अंसारी इमरान गाड़ा अशरफ अली
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़