गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट मे आकर मुरादाबाद के युवक की मौत, इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ़ते वक्त फिसला पैर।
इंडियन टीवी न्यूज़
संवाददाता अनूप सारस्वत,
मरादाबाद। प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौटते हुए एक व्यक्ति की गुरुवार की सुबह ट्रेन से कटकर मौत हो गई यह हादसा गुरुवार गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर हुआ वह लखनऊ जाने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस पर चढ़ने जा रहे थे अचानक उनका पैर फिसल गया और वह पटरियों के बीच आ गए उनके दोनों पैर कट गए आर पी एफ और जीआरपी ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई मृतक की पहचान मुरादाबाद के अंगद मिश्र के रूप में हुई, मुरादाबाद निवासी उपेंद्र मिश्र के 43 वर्षीय पुत्र अंगद अपने मौसेरे भाई मुकेश के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गए थे स्नान करने के बाद वह ट्रेन से गोरखपुर पहुंचे यहां से लखनऊ होते हुए उन्हें मुरादाबाद आना था दोनों भाइयों ने 15031 गोरखपुर लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस में रिजर्वेशन करवाया था लेकिन ट्रेन पर चढ़ते हुए हादसा हो गया, इंटरसिटी एक्सप्रेस को सुबह 5.45 बजे प्लेटफार्म नंबर चार से रवाना होना था दोनों भाई जल्दी-जल्दी प्लेटफार्म पर पहुंचे ट्रेन छूटने के समय में वह ट्रेन में चढ़ने लगे,मुकेश तो ट्रेन में चढ़ गया, लेकिन अंगद का पैर फिसल गया जिससे वह पटरियों के बीच गिर गए और उसी ट्रेन से उनका पैर कट गया उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई डॉक्टर ने उनकी मौत की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया अंगद मिश्र के साथ हुए हादसे की सूचना आरपीएफ के जवानों ने उनके परिजनों को दी उनके भाई सुपन ने बताया कि अंगद के दो बेटियां हैं महाकुंभ में स्नान करने के बाद वह काफी खुश थे घर पहुंचने के लिए उन्होंने आधा रास्ता तय भी कर लिया था लेकिन अचानक यह अनहोनी हो गई जिस ट्रेन में बैठकर उन्हें घर की और जाना था उसी के नीचे आकर वह दुनिया छोड़कर चले गए।
इंडियन टीवी न्यूज़ के लिए मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट।