युवक का रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला शव
देवबन्द।युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। जबकि उसकी साइकिल गांव में ही रास्ते पर पड़ी थी। आशंका जताई जा रही रही है कि युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी की है। गुनारसा गांव निवासी राजेंद्र का 23 वर्षीय पुत्र मुकुल रविवार को घर से साइकिल पर किसी काम के लिए निकला था। ग्रामीणों से पुलिस को सूचना मिली कि जडौदा गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर किसी का शव पड़ा है। इस दौरान जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीण भी वहां जमा हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों ने मृतक की शिनाख्त मुकुल के रूप में की। पुलिस का कहना है कि गांव के रास्ते पर उसकी साइकिल पड़ी मिली। आशंका है कि उसने खुदकुशी की है। मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़