मुंबई में मर्यादा भूले शिवसेना विधायक:MLA दिलीप लांडे ने ठेकेदार को सड़क पर बिठाया, सिर पर कचरा डलवाया

मुंबई में मर्यादा भूले शिवसेना विधायक:MLA दिलीप लांडे ने ठेकेदार को सड़क पर बिठाया, सिर पर कचरा डलवाया;

मुंबई

यह मामला चांदीवली से शिवसेना के विधायक दिलीप लांडे से जुड़ा है। नाले की ठीक से सफाई नहीं होने पर लांडे ने एक ठेकेदार को पानी भरी सड़क पर बिठा दिया।

मुंबई में शिवसेना विधायक ने एक ठेकेदार से बदसलूकी की हद पार कर दी। नेताजी यह भी भूल गए कि कोरोना फैला हुआ है, ऐसे में उनकी हरकत किसी के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। मामला चांदीवली से शिवसेना के विधायक दिलीप लांडे से जुड़ा है। लांडे ने एक ठेकेदार को पानी भरी सड़क पर बैठा दिया।
नेताजी के लोगों ने ठेकेदार को धक्का भी दिया। इतना ही नहीं विधायक ने ठेकेदार के सिर पर कचरा भी डलवा दिया। उनकी इस हरकत का वीडियो वायरल हो गया है।
नाले की सफाई ठीक से नहीं होने से नाराज थे
अपनी इस हरकत के पीछे विधायक ने दलील दी कि ठेकेदार अपना काम ठीक से नहीं कर रहा था। इसलिए उसके साथ ऐसा सलूक किया गया है। विधायक की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि नाले की सफाई ठीक से नहीं होने की वजह से सड़क पर पानी जमा हो गया था।

मुंबई में पिछले कुछ दिनों से मानसूनी बारिश हो रही है। ऐसे में वाटर लॉगिंग होने से लोगों की दिक्कतें और बढ़ रही हैं। लेकिन विधायक ने ठेकेदार के साथ जो किया उसे किसी भी नजरिए से सही नहीं ठहराया जा सकता है।

Bureau Chief-
साकिब हुसैन
INDIAN TV NEWS
मुंबई
www.indiantvnews.in

Leave a Comment