
शिवरात्रि पर शिव धाम कॉलोनी से शिवजी की बारात श्रीनाथ कॉलोनी पहुंची
कन्नौद से संवाददाता ओम प्रकाश टाँडी की रिपोर्ट
कन्नौद: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव धाम कॉलोनी कन्नौद से भगवान भोलेनाथ जी की बारात श्रीनाथ विहार कॉलोनी पर पहुंची, शिवजी की बारात में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और पुरुष सामिल हुए और नाचते गाते हुए शंकर मंदिर श्रीनाथ विहार कॉलोनी पर बारात लेकर पहुंचे, छोटे-छोटे बच्चों का शिव पार्वती के रूप में श्रृंगार किया , बारात श्रीनाथ विहार कॉलोनी पहुंचते ही कॉलोनी में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, एवं , श्रीनाथ विहार कॉलोनी के मालिक भगवान सिंह जी चुडावत, कमल सिंह चुडावत, मैनेजर घनश्याम गुर्जर ने मिठाई और आइसक्रीम खिलाकर पूरी बारात का स्वागत किया गया, बारात में प्रमुख रूप से भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश टाँडी, सुमेर सिंह दरबार, विनोद कुमार डिप्टी साहब, जुगल किशोर पाटीदार, जोगेंद्र सिंह राणा, मोहनलाल मंसौरे, मूलचंद धारवाल, संतोष धारवल, रामनिवास सेठ, बोदर सिंह दरबार ,माधव, गुड्डू भैया ,सुमित परमार , विश्वकर्मा जी, नर्मदा प्रसाद गौर, रामू लाहोटी, रामचंद्र गोस्वामी, महेंद्र अग्रवाल, मांगीलाल, मुकेश जिनोदिया सहित, शिव धाम कॉलोनी के अनेक पुरुष और महिलाएं बारात में पहुंचे,