लोकेशन =कटनी
इंडियन टीवी न्यूज़ से =शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कटनी -प्रिय दर्सनी बस स्टैंड में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हुआ विशाल भंडारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रिय दर्सनी बस स्टैंड हर बर्ष अनुसार सबसे पहले पूजा अर्चना कर हवन-यज्ञ प्रथम कन्या भोज के साथ विशाल भंडारा का अयोजन किया गया इस अवसर पर दूर दराज से आए हुए धर्म प्रमी जनता ने जय बोले के जयकारों के साथ प्रसाद ग्रहण किया इस कार्य
क्रम में प्रमुख बस एसोसिएशन के अध्यक्ष शुभ प्रकाश मिश्रा अंकित मिश्रा बस स्टैंड आटो रिक्शा चालक संघ अध्यक्ष राजेंद्र रजक दिलीप श्रीवास्तव बन्टू राजा चन्दन मदन एवं सभी कमेटी के सदस्य की प्रमुख भूमिका रही अंत में आटो रिक्शा चालक संघ राजेंद्र रजक द्वारा भंडारा में आई हुई सभी धर्म प्रेमी जनता का अभार किया।।