अमाई गाव जो कि जिला जौनपुर मछली शहर मुगरा बादशाहपुर के अंतर्गत आता है यहां पर हर वर्ष की भाती महाशिव रात्रि के शुभ अवसर पर एक विराट बिरहा का आयोजन किया गया जिसमें कलाकार डॉ गन्नू यादव बनारस वाले और भल्लू बावरा प्रयागराज वाले के बीच बड़ा मुकाबला हुआ जहां लोग हजारों की सख्या में एकत्रित होकर बिरहा का आंनद लिया साथ ही एक मेले का भी आयोजन किया गया था ग्रामीण और क्षेत्र वासियों की सहयोग प्रशासन तथा मन्दिर के पुजारी लोलारख नाथ जी की सहयोग से कार्य करम का शांतिपूर्वक समापन हुआ
इंडिया टीवी न्यूज मुन्ना रावत हंडिया प्रयागराज