
खबर पनवाड़ी
व्यूरो चीफ महोबा
तीरथ सिंह यादव
महोबकंठ, नेपुरा,काशीपुरा, में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर निकली भोले बाबा की बारात।
इस बारात ने शहर , कस्बे में 5 घंटे का भ्रमण किया और ग्रामवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही
नन्हे मुन्ने बच्चों, एवं लोगो ने बारात में शामिल अघोरी दल, शिव तांडव की प्रस्तुति दी, जिसने सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा घोड़ा, डांस, बहरूपिया, मनमोहक झांकियों ने भी लोगों का ध्यान खींचा। ढोल, ताशे और डीजे की धुन पर सजी इस शिव बारात का ग्रामवासियों ने जगह जगह पुष्पवर्षा और जलपान से स्वागत किया।
सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस व्यवस्था चप्पे चप्पे पर मुस्तैद थी।
महाकाल सेवा समिति के लोगो ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर में बाबा भोलेनाथ की महाआरती से हुई। इसके बाद डमरू और बैंड-बाजों के साथ अनोखी बारात निकाली गई। बारात में शिव-पार्वती और विशाल शिवलिंग की झांकियां शामिल थीं।
शाम 5 बजे शिव बारात मंदिर परिसर लौटी, जहां महाआरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समस्त भक्त एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।