
सपोटरा विधानसभा के गांव नारौली डांग में पुरानी पुलिस चौकी वाले शिवालय परशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में नारौली डांग के सुदर्शन गौत्तम ने समां बाधा। स्थानीय कलाकार सुदर्शन गौतम, ओमी वैष्णव, रामकिशन मास्टर ने भजन भोला भांग तुम्हारी, सज रहे भोले बाबा….सजा दो घर को वृदावन सा…हारे के सहारे श्याम बाबा…राधिका गोरी से, बिरज की छोरी से…. कोठी वाला बालाजी , भोले को कैसे रिझाऊं…. आदि भजनों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गणेश वंदना शिवजी की आरती के साथ ही भजन संध्या शुरू हुई। भजन संध्या में भोले बाबा के अलौकिक श्रृंगार फूलों से महकता बाबा का दरबार पुष्प वर्षा आदि आकर्षक का मुख्य केंद्र रहे। इस दौरान ढ़ोलक मास्टर मनीष मुदगल, गोलू, रवि गुप्ता, दिनेश शर्मा ,पवन मास्टर, केशव, प्रमोद उपाध्याय, चिंकू , ब्रज सहित अन्य शिवभक्त मौजूद थे ।
*इंडिया टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश कुमार जाटव केलादेवी करौली राजस्थान।*