नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो हजारीबाग
बाउंड्रीवाल,फुलवारी, रंगरोहन,विद्युत सज्जा और ग्रेनाइट पत्थरों से सजेगा स्मारक
हजारीबाग: जिला मुख्यालय अवस्थित शहीद स्मारक स्थल का जीर्णोद्धार की स्वीकृति उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा दी गई है। इसके बेहतर देखभाल और शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु निर्मित शहीद स्मारक स्थल के चाहरदीवारी को आकर्षक रंगरोगन कर इसका सुंदरीकरण किया जाएगा।
एनटीपीसी के सीएसआर मद से होने वाले शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार कार्य का जल्द शुभारंभ होगा। साथ ही इस स्थल पर हरियाली,लाइटिंग आदि की भी व्यवस्था की जाएगी।
उपायुक्त के व्यक्तिगत इच्छा के बाद यह संभव हो पाया है। यह सभी जिलेवासियों के लिए उपायुक्त नैंसी सहाय के द्वारा एक और सौगात दिया गया है। उपायुक्त ने कहा हैं कि शहीदों के सम्मान में हम जितना भी कार्य करें वह कम है,हमारा यह प्रयास है कि शहीद स्मारक स्थल एक सम्मान के प्रतीक के रूप में जाना जाए तथा इनके गरिमा को बनाए रखने में कोई कोर कसर न रहे।