
चिलकाना चिलकाना क्षेत्र में आगामी पर्व रमजान एवं होली को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराए जाने को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नगर व आसपास ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य लोगों सहित धर्मगुरुओं ने भी हिस्सा लिया ।
शनिवार को थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व चैयर मैन अकबर कुरैशी ने कहा कि सभी धर्मों के पर्व हमें एकता ओर भाईचारे का संदेश देते है ओर हमें एक दुसरे की भावना का सम्मान कर एकता के साथ इन्हे आपसी सौहार्द से मिलकर मनाना चाहिए।
बैठक को प्रधान जुलकरनैन, मौलाना मोहम्मद मुअव्वज,अहसान अहमद, इमरान प्रधान, हरिचंद प्रधान, सोनू कुरैश व मरगूब अंसारी, चाँद मिया आदि ने भी संबोधित किया ।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कपिल देव ने दोनो त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील करते हुए शरारती तत्वों की जानकारी पुलिस को मुहैया कराने को कहा । उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी ओर ऐसे लोगों को हरगिज बख्शा नही जाएगा ।
इस अवसर पर पठेड चौकी इंचार्ज विपिन शर्मा, चेयरपर्सन प्रतिनिधि हाजी इसरार अंसारी,बीजेपी नेता अशोक चौधरी,मौलाना अहबाब कासमी, पूर्व प्रधान इरशाद, ग्राम प्रधान तबरेज अंसारी, जाकिर प्रधान माहेश्वरी, विनोद प्रधान, जयपाल सैनी, समरयाब प्रधान, रमजान प्रधान, जाकिर प्रधान बकारका, पूर्व सभासद एजाज कुरैशी, असगर क़ुरैशी व मास्टर अहकाम आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़