
रतलाम जिले की 102 सहकारी संस्थाओं मैं जिन बीज उत्पादन समितियों , कृभको तथा बीज निगम को कृषि विभाग द्वारा 6351 क्विंटल बीज प्रदाय करने का अलॉटमेंट दिया गया था उसमें भी आज दिनांक तक मात्र 3600 क्विंटल बीज सोसायटीओं में उपलब्ध कराया गया है।
एक तरफ जिले के किसानों को सरकारी संस्थाओं में बीज नहीं मिल रहा दूसरी तरफ हजारों क्विंटल बीज रतलाम जिले से महाराष्ट्र और अन्य प्रदेशों को कृषि विभाग की सांठगांठ से ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गत वर्ष जिले में अनुदान पर दी गई 3400 क्विंटल सोयाबीन बीज का अनुदान लगभग ₹68 लाख भी अब तक प्रदान नहीं किया है ।
वर्तमान में सहकारी संस्थाओं द्वारा कृषको को सुपर फास्फेट खाद ₹331 प्रति बैग के हिसाब से दिया जा रहा है जबकि बाजार में यही खाद ₹290 में खुले बाजार में मिल रहा है इस तरह खाद पर भी ₹41 प्रति बैग की लूट की जा रही है।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में खाद पर 10% अनुदान दिया जाता था जो भी बंद कर दिया गया है। उक्त आशय का ज्ञापन जावरा एसडीम को किसानों के साथ सौंपा दिनांक 18/6/2021 जिसमें प्रदेश पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जी सोलंकी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष पप्पू 4
ओड़िआ युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेंद्र ऊंटवाल,पिपलोदा ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष प्रकाश पाटीदार, जगदीश सोलंकी जी ज्ञान चंद जी जैन कन्हैया लाल जी और ग्रामीण साथी उपस्थित थे।
इंडियन टीवी जिला
ब्यूरो चीफ मनोहर राजपूत