
मादक पदार्थ की तस्करी करते दो अभियुक्त गिरफ्तार
दुद्धी सोनभद्र। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण मे मादक पदार्थ नाजायज गांजा की तस्करी के सम्बन्ध मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दुद्धी पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी अभियुक्त आरीफ आलम पुत्र साकिर निवासी दुद्धी को कस्बा दुद्धी के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त आरीफ आलम उपरोक्त के कब्जे से कुल 04 किलो ग्राम नाजायज गाँजा बरामद कर विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 श्यामजी सिंह यादव
हेड कांस्टेबल उमेश सिंह यादव,अशोक कुमार थाना दुद्धी शामिल रहे।जबकि दूसरे अभियुक्त मोहम्मद जाहिद पुत्र मु0 कलाम निवासी चाचा कालोनी रेनुकूट थाना पिररी जिला सोनभद्र (उ0प्र0) मूल निवासी बालू मण्डी के पास महेन्द्रू थाना परिबहोर जनपद पटना (बिहार) उम्र करीब 36 वर्ष को रविवार को दुद्धी पावर हाउस कस्बा दुद्धी के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मोहम्मद जाहिद उपरोक्त के कब्जे से कुल 1 किलो 535 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद कर विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछने पर बताया कि साहब मैं बिहार से लाकर इसकी पुड़िया बनाकर महंगे दाम मे बेचकर उससे मिले पैसे से अपना खर्च चलाता हूं तथा नशा करता हूं इससे पूर्व भी जेल जा चुका हूं । इसी से अपना खर्चा चलता है । इस प्रकार अभियुक्त अपनी गलती के लिए बार – बार माँफी मांग रहा था। साहब मुझसे गलती हो गई है।गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 संजय सिहं, हेड कांस्टेबल शिवकुमार यादव, अमरजीत कुमार, नरेन्द्र प्रताप विन्द,अशोक सिंह यादव थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र शामिल रहे।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह