
शहपुरा/डिंडोरी-धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के साथ योगाभ्यास किए तथा नियमित योग करने का संदेश भी दिया जिससे व्यक्ति निरोग रहे एवं स्वस्थ, सुंदर काया बने इस तरीके का संदेश टीम डीएसएस दे रही है *करें योग रहें निरोग* इस वाक्य के साथ ओम ध्वनि उच्चारण कर आज के इस योग कार्यक्रम का समापन किया गया आज योगाभ्यास जैविक कृषि विशेषज्ञ बिहारी लाल साहू के द्वारा करवाया गया इस बीच टीम डीएसएस एमपी के सचिव अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू योगाभ्यासकर्ता अंशुल,आयुष,अजय,अजय,आरती,शशांक एवं अन्य उपस्थित थे ।
प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश