टेंपो ने बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी टक्कर, पिता की मौत पुत्र भर्ती

टेंपो के टक्कर के बाद पीछे आ रही ट्रक के चपेट में आ गए थे पिता-पुत्र

दुद्धी सोनभद्र। एनएच 39 राष्ट्रीय रीवां – रांची दुद्धी – विंढमगंज मार्ग के विंढमगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा होगा गया ।जिसमें पिता की मौत हो गई जबकि पुत्र को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गई। यह दुर्घटना हीराचक कब्रिस्तान के पास की बताई जा रही है। बृहस्पतिवार को बाइक सवार पिता पुत्र दुद्धी से बाजार कर वापस अपने घर महुली जा रहे थे इसी दरमियान पीछे से आ रही एक टेंपो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसी दौरान एनएच 39 मार्ग से गुजर रही बड़ी वाहन ट्रक के चपेट में पिता पुत्र आ गए जिसमें पिता पुत्र दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को ऐंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया गया। घटना में पिता के पैर में गंभीर चोट व गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही पिता अलामुद्दी 50 पुत्र कासिम अली निवासी महुली की मौत हो गई। पुत्र शुक्रउल्ला 21 को हल्की चोट आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से छुट्टी दे गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह

Leave a Comment

13:03