भीषण सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत

भीषण सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत

शुगर मिल में गन्ने डालकर वापिस लौटते समय हुआ हादसा, परिजनों में कोहाराममचा

तल्हेडी बुजुर्ग:स्टेट हाईवे 59 पर हुए भीषण सड़क दुघर्टना में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, परिवार में हुई मौत के कारण परिजनों में शोक का माहौल व्याप्त है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह करीब चार बजे संजीव उर्फ काला पुत्र पहल सिंह उम्र करीब 40 वर्ष निवासी गंगदासपुर जटृ थाना देवबंद त्रिवेणी शुगर मिल में गन्ने डालकर वापिस लौट रहा था। जैसे ही वह तल्हेडी बुजुर्ग कस्बे के निकट हाईवे पर बने नये बिजली घर के समीप पहुंचा तो पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार एक अनियंत्रित ट्रक एच आर 58 डी 3537 ने ट्रेक्टर ट्राले में जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण ट्रैक्टर काफी दूर तक घिसटता चला गया और संजीव की उसके नीचे कुचलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हाईवे पर घटित घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और तल्हेडी चौकी के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए। जिन्होंने घटना में प्रयुक्त ट्रक को हिरासत में ले लिया जबकि ट्रक चालक मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस ने मृतक संजीव की शिनाख्त कर उसके परिजनों को घटना की जानकारी से अवगत कराया। जिसके कुछ ही देर बाद मृतक के परिजन भी मोकै पर पहुंच गए ओर मृत पड़े संजीव के शव को देखकर विलाप करने लगे। तत्पश्चात पुलिस ने क्षत विक्षत स्थिति में पड़े शव को एकत्र कर परिजनों की मौजूदगी में मृतक संजीव के शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भिजवा दिया। उधर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मृतक संजीव के पांच बच्चे हैं जिनमें चार बड़ी लड़कियां हैं और एक छोटा बेटा है। उनका कहना है कि वह अपने परिवार का एकलौता मात्र सहारा था। पुलिस का कहना है कि परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी

Leave a Comment

17:48