
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
नबजरंग दल साथ झुमरा के लोगों ने निकला भव्य मंगला जुलूस
हजारीबाग/दारु: थाना क्षेत्र के झुमरा शिव मंदिर प्रांगण से बजरंग दल और ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को एक भव्य मंगला शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, पुरा क्षेत्र भक्तिमय बना दिया। इस शोभा यात्रा में बजरंगबली की आरती के बाद नगर भ्रमण किया गया। भक्तों को यह शोभा यात्रा पताकों, ढोल-नगाड़ों, और भक्ति गीतों के साथ पूरे क्षेत्र को रंगीन कर दिया। यात्रा के दौरान झुमरा मंदिर, झुमरा चौक, दीपू चौक, और तिलैया मंदिर जैसे प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया गया। जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ती गई, वैसे-वैसे राम भक्तों की संख्या भी बढ़ती गई और पूरा क्षेत्र भगवा रंग में रंग गया। सदर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक प्रदीप प्रसाद भी मंगल जुलूस में शामिल होकर सभी राम भक्तों का उत्साह बढ़ाया। मंगला जुलूस में लाठी खेले। सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने लाठी खेला और सभी राम भक्तों ने देखा तो जय श्री राम के नारे से पूरा क्षेत्र में आस्था के प्रति एक नयी उर्जा मिला। विधायक ने कहा कि लाठी चलाना भी राम भक्तों के अंदर एक कला है। प्रत्येक राम भक्त लाठी चलाने में माहिर होते हैं। इस यात्रा के दौरान राम भक्तों ने अस्त्र-शस्त्र का बेहतरीन प्रदर्शन किया और जय श्री राम, जय हनुमान कर अन्य देवी-देवताओं के भक्ति जयकारों से पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। भक्तों के उद्घोषों से झुमरा, तिलैया, और जिनगा क्षेत्र पूरी तरह से जय श्रीराम के नारों से गूंज उठे। एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद और दारू थाना प्रभारी सफीक खान अपनी तत्परता दिखाते हुए बांग्ला जुलूस में शामिल हुए।और बजरंग दल झुमरा के अध्यक्ष विक्की कुमार और सभी राम भक्तों के तरफ से एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद और दारू थाना प्रभारी सफीक खान को भाग वस्त्र देखकर सम्मानित किया गया। एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद ने पूरे क्षेत्र का खुद से भ्रमण किया और सभी मंगल जुलूस का जायजा लिया। और सभी शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकला। दारू थाना प्रभारी सफीक खान सभी शोभायात्रा पर पैनी नजर रखे हुए थे। ताकि किसी तरह का शोभा यात्रा में हुड़दंग नहीं हो। उन्होंने सख्त लफ्जों में कहा कि जो हुड़दंग करेगा। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। और सभी मंगला शोभा यात्रा दारू प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। अपने दल बल के साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते रहे। इस अवसर पर बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष विक्की कुशवाहा, रौशन सिंह, सोनू वर्मा, भोला तुरी, राहुल सिंह, कुंदन कुमार, पप्पू राम, संदीप कुमार, राम जी कुशवाहा, कुलदीप कुमार, अनिल कुमार, पप्पू कुमार, सुनील राम, रोहित, पिंटू कुमार, ऋषि सिंह, मिथुन यादव, अनिल कुमार, प्रमोद राम, राजकुमार, पंकज, बबलू कुमार, पिंटू कुमार,सचिन,सुधीर ,संतु ,सागर,सचिन कुमार वर्मा, लक्ष्मण , प्रकाश, शिबू,समेत सैंकड़ों राम भक्त उपस्थित थे। इस भव्य मंगला शोभा यात्रा ने क्षेत्र में सामाजिक एकता और धार्मिक श्रद्धा को मजबूत किया और हर साल की तरह इस बार भी यह यात्रा ऐतिहासिक रहा।