
फिर से एक बार सुर्खियों में नलजल योजना । ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर
कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत माचपल्ली के नेताम पारा की हेंडपम्प हो चुकी है खराब । ग्रामीणों को पिने के पानी के लिए जाना पड़ता है दूसरे पारा में, (भीषण गर्मी) तहकती धुप में पानी के लिए तरस रहे है ग्रामीण । वही प्रधानमंत्री नलजल योजना की बात करे तो प्रधानमंत्री नल-जल् योजना भी दम तोड़ती दिखाई दे रही है। ठेकेदार के लापरवाही से पानी टंकी का स्ट्रेक्चर को खड़ा तो किया गया लेकिन पानी का टंकी लगाना भूल गए। घर घर में नलजल का शेड तो बना हुआ है लेकिन “टूटी भी पानी के लिए तरस रही है”। भीषण गर्मी में ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे है। सजावट के लिए खड़ा किया गया स्ट्रेक्चर।