G-2P164PXPE3

ऐतिहासिक पर्यटन स्थल कसौली में आजकल पहुंच रहे पर्यटक हो रहे परेशान

ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन,

ऐतिहासिक पर्यटन स्थल कसौली में आजकल पहुंच रहे पर्यटक हो रहे परेशान , पर्यटक ही नहीं अब स्थानीय लोग भी कसौली में आर्मी के मनमाने तरीके से भी हो रहे काफी परेशान बता दें कि बस स्टैंड से हेरिटेज मार्किट कसौली के गेट तक सड़क की देखरेख हिमाचल लोकनिर्माण विभाग करता है परंतु आजकल कसौली आर्मी की ओर से इस सड़क पर बेरीगेटिंग लगा कर लोगों को सड़क से आने जाने पर बाधा उत्पन्न किए हुए है जब स्थानीय लोग इसके बारे में उपस्थित आर्मी जवानों से पूछताछ करते हैं तो वह जवानों की ओर से यह कहा जाता है कि बेरीगेटिंग मेंटर अफसर के ऑर्डर से की हुई है यह पहली बार कसौली में देखने को मिल रहा है कि लोकनिर्माण विभाग के अधीनस्थ सड़क पर आर्मी की ओर से बेटीगेटिंग की जा रही है कुछ लोग जब ध्यानचंद चौक पर बैठे तो उन्हें भी वहां पर बैठने से रोका गया ।स्थानीय निवासी अमित सॉफ्टा ने बताया कि यहां पर पैदल चलने वालें तक आर्मी जवान परेशान कर रहे हैं जबकि लोग आर्मी की इज्जत करते हैं परन्तु उनके इस रवैए काफी खफा हो गए हैं। अमित सॉफ्टा ने कहा कि वह जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल लेकर एसडीएम कसौली से मिलने

Leave a Comment