फूड प्वाइजन से छह लोग बीमार, तीन रेफर
कोंच,तहसील क्षेत्र के ग्राम कुदरा में शादी के अवसर पर मिठाई बनाने के लिए लाया गया खोवा खाने से छह लोग फूड प्वाइजन के शिकार हो गए। जिन्हें हालत बिगड़ने पर सीएचसी कोंच में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत होने पर तीन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।कोतवाली क्षेत्र के गांव कुदरा खुर्द में रामकिशोर बरार के यहां 20 अप्रैल को बेटी की शादी थी। तमाम नाते-रिश्तेदार शादी वाले घर में जुटे थे और विवाह की तैयारियां चल रही थीं। बारात और व्यवहारियों को दावत देने के लिए कोंच के बाजार से चालीस किलो खोवा खरीद कर लाया गया था। तभी कुछ लोगों की इच्छा कुछ मीठा खाने की हुई तो खोवा में चीनी मिलाकर खाने को दे दिया गया। थोड़ी ही देर में कुछ लोगों जिनमें ज्यादातर महिलाएं और किशोरियां शामिल हैं, पेट में दर्द शुरू हो गया और देखते ही देखते उल्टी-दस्त शुरू हो गए जिससे शादी वाले घर में हाहाकार मच गया। पहले घरेलू नुस्खे आजमाए गए लेकिन जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो देर रात छह लोगों सीमा देवी 53 वर्ष वर्ष राधिका 24 वर्ष गोमती 30 वर्ष जान्हवी 15 वर्ष शशिकांत 32 वर्ष सभी निवासी कुदरा खुर्द एवं शशि 17 वर्ष निवासी धंजा को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां सीमा, शशि व जान्हवी की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फूड प्वाइजनिंग से लोगों की तबियत बिगड़ने की सूचना मिलने पर एसडीएम ज्योति सिंह रात में ही सीएचसी पहुंची और बीमारों का हालचाल जाना तथा अस्पताल स्टाफ को इलाज में कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी। एसडीएम का कहना है कि जहां से खोवा खरीदा गया था उसकी जांच कराई जा रही है। डॉ. रामकरन सिंह गौर का कहना है कि मामला फूड प्वाइजनिंग का है, खाने की चीज में कोई विषाक्त वस्तु गिर गई होगी जिससे लोगों की हालत बिगड़ गई। उपचार के बाद फिलहाल सभी की छुट्टी कर दी गई।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश