
एटा। 30 जून को पीड़ित द्वारा थाना जैथरा पर इस आशय कि सूचना दी गयी कि 29 जून को उसकी नाबालिग पुत्री अपनी भैंसों को दलिया डालने गई थी तभी अजीत पुत्र जगदीश निवासी कुकराया रतनपुर थाना जैथरा ने बुरी नियत से उसे खेतों में खींच कर ले जाने लगा इतने में पुत्री द्वारा शोर मचाने पर उसकी माँ के आ जाने से आरोपी खेतों की तरफ भाग गया। इस सूचना थाना जैथऱा पर पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये थानाध्यक्ष जैथरा को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। शुक्रबार को थाना जैथरा पुलिस द्वारा अभियुक्त अजीत पुत्र जगदीश निवासी ग्राम कुकराया रतनपुर थाना जैथरा को मुखबिर की सूचना पर बहगो भट्टा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
जनपद एटा उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर-मानपालसिह
इंडियन टीवी न्यूज चैनल