अवध शुगर मिल हरगांव के द्वारा किया जा रहा किसानों के साथ ठगी का काम

0
41

इंडियन टीवी न्यूज़ से अवनीश सिंह

एक तरफ सरकार किसानों की आय दो गुनी करने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ हरगांव शुगर मिल के द्वारा किसानो को ठगने का काम कर रही है यह सिलसिला काफी सालों से चल रहा है इसी तरह इस समय अवधशुगर मिल के द्वारा मृदा कल्प नाम की खाद जोरों से किसानों के घर पर सीघे उतारा जा रहा है जो कि बिना उत्पादन तिथि व बिना मानक के हैं और ना ही उन किसानो को किसी प्रकार का बिल दिया जाता है यह उत्पाद शाहजहांपुर स्थित एक मशहूर व्यापारी हर्ष मोदी का है जो कि समस्त शुगर फैक्ट्री यों को बिना उत्पादन तिथि के खाद कि सप्लाई करता है वहीं दूसरी तरफ अवध शुगर फैक्ट्री किसानों की जमा राशि गन्ने की सप्लाई से इस उत्पाद के वितरण के बाद उन किसानों के खाते से पैसा काट लेती है जब इस प्रकरण में खुदरा कृषि व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन ने लिखित शिकायत जिला कृषि अधिकारी एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी से किया तो उन्होंने एक लिखित नोटिस अवध शुगर मिल हरगांव पर जारी की लेकिन अभी तक उस पर कोई भी एक्शन नहीं लिया गया इससेे ज्ञात होता है कि इस सिलसिले में कृषि विभाग और अवध शुगर मिल की मिली भगत से यह कार्य हो रहा है अगर इसी तरह यह कार्य चलता रहा तो खुदरा कृषि व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश किसानों के लिए एक धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here