हमीरपुर 19 फरवरी 2023 दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की संचालित मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल योजनांतर्गत आज कलेक्ट्रेट परिसर में 40 दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राठ विधायक श्री मती मनीषा अनुरागी रहीं। ट्राई साइकिल को वितरण करने के पश्चात मा विधायक राठ ,जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण व पुलिस अधीक्षक श्री शुभम पटेल ने दिव्यांगजनों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया, उन्हें हेलमेट पहनाया तथा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर राठ विधायक श्रीमती मनीषा अनुरागी ने संबोधित करते हुए कहा कि पहले के समाज में दिव्यांग जनों के प्रति लोगों में संकीर्ण मानसिकता थी किंतु अब केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा उनके हित में चलाई गई विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ा गया जिससे लोगों को उनके प्रति सोच में बदलाव हुआ है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों को स्वावलंबी बनाने तथा उनके स्वावलंबन हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है इसमें दिव्यांग जनों द्वारा भी सहयोग किया जाए। कहा कि मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दिव्यांगजनों के विकास को नई गति प्रदान करेगी जिससे वे विकास की मुख्यधारा में सहजता से जुड़ सकेंगे।
जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने कहा कि आज का दिन दिव्यांग जनों के लिए विशेष है यह दिव्यांग जनों में आत्मविश्वास एवं उनमें शक्ति भरने का दिन है। कहा कि दिव्यांगता आप की गति को रोकने ना पाए इसके लिए सरकार द्वारा यह मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों द्वारा उनके कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी कर उनका लाभ अवश्य लिया जाए। उन्होंने कहा कि आज के समय में दिव्यांगजन समाज के हर क्षेत्र में अपना नाम बढ़ा रहे हैं वह कहीं भी पीछे नहीं है। कहा कि दिव्यांग जनों को किसी भी प्रकार की समस्या के लिए प्रशासन के दरवाजे आपके लिए हमेशा खुले हैं ,किसी प्रकार की समस्या पर तत्काल बताएं उनका प्राथमिकता के साथ निराकरण कराया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने कहा कि दिव्यांग जनों के विकास में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कहा कि किसी भी दिव्यांग बंधु को पुलिस संबंधित किसी समस्या पर 112 नंबर पर बताएं अथवा उनके ऑफिस में भी संपर्क किया जा सकता है।कहा कि दिव्यांगों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुनकर उनका समाधान किया जाएगा । इसके लिए पुलिस आपकी मदद हेतु सदैव तत्पर है।
इस मौके पर दिव्यांग जनों को उनके कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न लाभार्थी परख योजनाओं के बारे में तथा उनके लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। ज्ञात हो कि मोटराइज ट्राई साइकिल 80% या उससे अधिक की दिव्यांगता वाले दिव्यांग जनों को मिलती है।
कार्यक्रम का सफल संचालन जलीस खान ने किया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, डीडीओ विकास, निवर्तमान अध्यक्ष नगर पालिका हमीरपुर कुलदीप निषाद ,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राम लखन गुर्जर ,जिला समाज कल्याण अधिकारी राम शंकर पटेल,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभय कुमार सागर, देव नारायण सोनी सहित दर्जनों दिव्यांगजन मौजूद रहे।
इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ हमीरपुर कैलाश चंद्र सोनी