तारक मेहता के मेकर्स ने नहीं दिखाया कोई रहम! प्रिया आहूजा बोलीं बेटे के ऑपरेशन के अगले दिन…

0
8
Priya Ahuja

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। ये शो लगातार सुर्खियां बटोरने में कामयाब हो रहा है। लेकिन दुख की बात ये है कि लोगों का ये पसंदीदा शो गलत वजहों से चर्चाओं में है। हाल ही में शो के कई कलाकारों ने मेकर्स पर संगीन आरोप लगाए हैं। अब इस लिस्ट में एक नया नाम शामिल हो गया है। अब एक्ट्रेस प्रिया आहूजा भी खुलकर शो के खिलाफ बोलती नजर आ रही हैं। प्रिया ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू मे बताया कि किस तरह शूटिंग सेट पर कलाकारों का शोषण होता है। इसके अलावा उन्होंने बातचीत में जेनिफर का सपोर्ट भी किया। मेकर्स के जेनिफर के एब्यूसिव नेचर पर दिए बयान पर प्रिया ने बताया कि उसका नेचर जरा भी एब्यूसिव नहीं था, बल्कि वो सबसे स्वीट लड़कियों में से एक थीं।प्रिया ने कहा, जेनिफर खुद ही अपना मेकअप किया करती थी और कई बार वो सेट पर मेकअप करके ही पहुंचती थी और बस चेंज करके शूटिंग शुरू कर देती थी। ऐसे भी मौके रहे हैं जब आर्टिस्ट की फैमिली या बच्चे बीमार थे और फिर भी वो सेट पर आए। सब छोड़ कर सेट पर आए हैं। इसके बाद प्रिया ने एक भयानक घटना बताई। एक्ट्रेस ने अपना ही एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि कैसे उनका बेटा जख्मी था लेकिन उनके पति मालव अगले दिन शूटिंग सेट पर पहुंचे थे। प्रिया ने बताया, मुझे वो घटना याद है जब लॉकडाउन में सभी दमन में शूटिंग कर रहे थे और मेरा बेटा अरदास गिर पड़ा था। मैं उसे अस्पताल लेकर गई थी, जहां उसे 12 टांके आए थे। वो सिर्फ 17 महीने का था। मालव 26 की देर रात घर पहुंचे थे और तब तक अरदास का ऑपरेशन हो चुका था। उन्हें अगले दिन फिर सेट पर बुला लिया गया था, बावजूद इसके कि उस दिन कोई शूट नहीं था। हर कोई बहुत फ्रस्टेटेड है और इसीलिए हम इस बारे में बोल रहे हैं। हम सभी इस शो से भावनात्मक रूप से काफी जुड़े हुए हैं। मालव और मैं इस शो के लिए बहुत आभारी हैं क्योंकि हमारी मुलाकात इसी शो के सेट पर हुई, प्यार हुआ, शादी हुई, फिर एक बच्चा हुआ। मैं खामोश थी क्योंकि मैं सीधे तौर पर इससे प्रभावित नहीं हुई थी, या यूं कहिए कि मैं फाइनेंशियली सिक्योर थी। लेकिन वो लोग जिनका इस शो से घर चलता है वो बहुत प्रभावित हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here