
उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के स्योहारा
क्षेत्र में स्वर्गीय रूपाली यादव की पुत्री अक्षिता यादव ने महाराष्ट्र में दसवीं की परीक्षा में 95 परसेंट अंक प्राप्त करके अपने स्वर्गीय माता का नाम रोशन किया कुछ समय पूर्व एक कैंसर से पीड़ित होने के कारण रूपाली यादव का देहांत महाराष्ट्र में हो गया था अक्षिता यादव ने मां के ना होते हुए अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण रूप से समझा और अपनी मां का सपना पूरा किया उनकी मां का सपना था कि वह हाई स्कूल में एक अच्छे परसेंटेज से पास हो अक्षिता के पिता एयरफोर्स में कार्यरत हैं