Follow Us

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सिवनी मे पुलिस जवानो कि बाइक एकता और अखंडता का संदेश ।

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सिवनी मे पुलिस जवानो कि बाइक एकता और अखंडता का संदेश

रेली का हुआ भव्य स्वागत-भूतपूर्व एन. सी. सी. कैडेट लक्ष्मी कश्यप 24 बटालियन छिंदवाड़ा

गत दिवस 22 अक्टूबर प्रात: 9 बजे पुलिस हेडक्वाटर भोपाल से पुलिस जवानो कि बाइक रेली एकता और अखंडता संदेश की शुभकामनाए देते हुए अभिनंदन किया प्रदेश के गृह मंत्री माननीय नरोत्तम मिश्रा जी और प्रदेश के डी. जी माननीय विवेक जोरी जी ने जो 31अक्टूबर को होंगा संपन्न
उत्कृष्ट स्कूल कि एन. सी सी. कैडेट छात्रओं ऩे कौमी एकता का संदेश देते हुए हिंदू, मुस्लिम,सिक्ख और ईसाई कि वेशभूसा मे झांकी को प्रस्तुत किया वही समर्पण युवा संघठन कि युवा बालिका ने भारत माता के रूप मे प्रस्तुति देकर एकता और अखंडता का संदेश दिया
कार्यक्रम का मंच संचालन सिवनी नगर निरीक्षक माननीय एम. ड़ी. नागोतीया जी द्वारा किया गया
जिला भाजपा अध्यक्ष माननीयआलोक दुबे जी ने भी किया एकता और अखंडता क संदेश लेकर निकले पुलिस बाइक रेली का पुष्पो से गर्म जोशी से छिंदवाड़ा चौक सिवनी मे किया अभिनंदन
जिला पुलिस अधीक्षक माननीय कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन एवं अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक माननीय एस. के. मरावी जी के नेतृत्व और थाना लखनवाडा, थाना डुन्डासिवनी, थाना बन्डोल समस्त थाना निरीक्षक और यातयात थाना निरीक्षक और सिटी कोतवाली नगर निरीक्षक माननीय एम. डी. नागोतीया जी के व्यवस्थापन पर पुलिस विभाग द्वारा हुआ अदुतीय स्वागत-वंदन-अभिनंदन पुलिस जवानो कि बाइक रेली का जिसका छिंदवाड़ा चौक मे स्वागत के उपरांत सिटी कोतवाली मे हुआ अभिनंदन कार्यक्रम
शासकीय पी. जी. कालेज एवं उत्कृष्ट स्कूल के एन. सी. सी. कैडेट द्वारा एन. सी. सी. उत्कृष्ट स्कूल आफिसर माननीय अनिल राजपूत जी के नेतृत्व और प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति, पीड़ित मानव सेवा समिति, कौमी एकता कमेटी, मातृशक्ति संघठन, समर्पण युवा संघठन ने किया सभी भोपाल से निकले एकता और अखंडता का संदेश रेली के सम्मानीय पुलिस कर्मियो का पुष्पमालाओ से जोरदार स्वागत
मध्यप्रदेश पुलिस विभाग द्वारा एकता और अखंडता का संदेश लेकर निकाली भोपाल से बाइक रेली का नेतृत्व पुलिस विभाग के अब्दुल सलीम खान, निरीक्षक एस. आई. बी. पुलिस मुख्यालय भोपाल, कालीचरण सोनवंशी उपनिरीक्षक 8 वी वाहिनी बिसबल छिंदवाड़ा, सूबेदार धनंजय शर्मा जिला मंदसौर, सहायक उपनिरीक्षक (अ) प्रभाशु सिह 6 वी वाहिनी विसबल जबलपुर, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र भट्ट जिला अनूपपुर, आरक्षक आकाश सिह 10 वी वाहिनी विसबल सागर, गोविंद कटारे, अक्षय शर्मा, आरक्षक अंकित सिह 15वी वाहिनी विसबल इंदौर, आरक्षक पवन कुमार पटेल, आरक्षक बाबू लाल दांगी 23वी वाहिनी विसबल भोपाल, आरक्षक संजय, आरक्षक रितेश कुमार, आरक्षक आदित्य तिवारी 24 वी वाहिनी विसबल जावरा, आरक्षक हेमंत परमार, आरक्षक अशोक लोधी, आरक्षक धर्मेंद सोनी 25 वी वाहिनी विसबल भोपाल, आरक्षक कृष्ण मोहन यादव ,आरक्षक दीपक मंडलोई, आरक्षक सौरभ लोने 32वी वाहिनी विसबल उज्जैन,आरक्षक मुकेश पवार जिला रतलाम, आरक्षक अर्जुन गनावा, जिला रतलाम, आरक्षक लोकेश खन्ना जिला अनूपपुर, आरक्षक किशन मचार जिला रतलाम एवं आरक्षक अनिल जिला मंदसौर मुख्य रूप से शामिल हुए
स्वागत-वंदन -अभिनंदन कार्यक्रम के उपरांत सभी सम्मानीय रेली मे आए पुलिस कर्मियो ने सिटी कोतवाली मे भोजन ग्रहण कर मंडला जिले कि और प्रस्थान किया

Leave a Comment