अलवर रामगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव निर्वाचन अधिकारी एडवोकेटजंगीर सिंह ने बताया रामगढ़ बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के पांच नामांकन भरे गए जिनमे वार शनिवार को चार प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लीए मात्र एक फॉर्म ही शेष बचा एडवोकेट अशोक शर्मा का जिनको निर्वाचन अधिकारी जंगीर सिंह के द्वारा निर्विरोध अध्यक्ष पद पर घोषित कर दिया गया. उपाध्यक्ष पद पर मोहित जैन एडवोकेट को निर्विरोध घोषित किया गया इस मौके पर बार एसोसिएशन के द्वारा दोनों का साफाबांधकर माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया बाकी सदस्य व सचिव के पद को लेकर 12 दिसंबर को मतदान किया जाएगा इस मौके पर रामगढ़ बार संगठन के वरिष्ठ अधिकता राजकुमार यादव एडवोकेट .दिनेश शर्मा बंटी.राजेश जैन .राकेश यादव .सनत जैन. रघुवीर प्रसाद जैन. रहमान खान तैयब हुसैन . एडवोकेट लखन दत्त शर्मा रोहतास सैनी राकेश यादव मनीष पोसवाल राजू सांवरिया एडवोकेट अमित भारद्वाज पत्रकार ताराचंद वर्मा .मुकेश चौधरी .बाबूलाल सैनी फखरुद्दीन खान वसीम खान .निखिल शर्मा. संजय अरोड़ा संजय कुमार. संजीव अरोड़ा. लखविंदर सिंह .निशु शर्मा. अमित कसोटिया .संजय यादव. अमन जैन .अनिल कुमार .ओम प्रकाश चौहान. वसीम खान. अशोक वर्मा. ताराचंद. रामसहाय गुर्जर. जुम्मे खान. रघुवरदयाल जैन. बाबूलाल सैनी. कवल बंसल. पूर्व बार अध्यक्ष धर्मपाल .सहित इत्यादि अन्य अधिवक्ता मौजूद थे
रिपोर्ट अजय भारद्वाज अलवर राजस्थान.