वाराणसी: दशहरा पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए शंकुलधारा पोखरे में विशेष तैयारी, प्रदूषण रोकने के किए गए उपाय

Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश

चन्दौली वाराणसी। दशहरे के मौके पर जिला प्रशासन ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। भेलूपुर क्षेत्र के शंकुलधारा पोखरे में भी इस दिशा में जोरशोर से काम हो रहा है, जहां भेलूपुर और आसपास की लगभग 200 से अधिक दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। इस बार विसर्जन से पूरे पोखरे के जल को प्रदूषित होने से बचाने के लिए एक नई व्यवस्था लागू की गई है।

नगर निगम ने पोखरे का गंदा पानी पूरी तरह से निकालकर, पश्चिम और उत्तर भाग में 70×70 क्षेत्र को बालू से भरी बोरियों की मदद से बैरिकेडिंग की है। यह बैरिकेडिंग इस तरह की गई है कि पश्चिम दिशा के घाट से मूर्तियों को लाकर इसी घेरे वाले क्षेत्र में विसर्जित किया जाएगा, जिससे सिर्फ इस सीमित हिस्से का पानी प्रभावित होगा, न कि पूरा पोखरा। पहले की व्यवस्था के तहत, विसर्जन के बाद पूरा पोखरा प्रदूषित हो जाता था, लेकिन इस बार प्रशासन ने जल को सुरक्षित रखने के लिए यह नई पहल की है। पोखरे की तलहटी में लगभग 10 फुट तक बोरियों की दीवार खड़ी कर दी गई है। अब पूरे पोखरे और इस घेराबंदी वाले हिस्से में पानी भरा जाएगा ताकि शनिवार को दशहरे के दिन विसर्जन के लिए तैयार हो सके।

Leave a Comment