14.10.2024 जनपद देवरिया।
जिलाधिकारी देवरिया श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संकल्प शर्मा द्वारा थाना महुआडीह क्षेत्रान्तर्गत हेतिमपुर घाट में चल रहे मूर्ति विसर्जन का किया गया निरीक्षण । थानाध्यक्ष महुआडीह श्री नवीन कुमार चौधरी को विसर्जन सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश, एवं विसर्जन ड्यूटी में लगे कर्मचारीगण को सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत किया गया सचेत पूरी सतर्कता से विसर्जन कराने हेतु दिये गये निर्देश।
इसीक्रम में अपर जिलाधिकारी देवरिया एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री दीपेन्द्रनाथ चौधरी द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हो रहे मूर्ति विसर्जन के दृष्टिगत शहर भ्रमणशील रहकर पूरी सुरक्षा व्यवस्था व शांतिपूर्ण ढंग के साथ कराया जा रहा है मूर्ति विसर्जन।