अशोक कुमार बने फीरोजाबाद के नए फिरोजाबाद कप्तान।
शासन के निर्देश पर डीजीपी कार्यालय लखनऊ द्वारा प्रदेश के 5 पुलिस कप्तानों का तबादला किया गया है जिसमें फिरोजाबाद जनपद के एसएसपी भी शामिल है। यहां के एसएसपी अजय कुमार पांडे को हरदोई जिला का एसपी बनाया गया है। वहीं मुरादाबाद पीएसी की 9वीं वाहिनी के सेनानायक रहे अशोक कुमार शुक्ला को फिरोजाबाद का नया एसएसपी बनाया गया है। अशोक कुमार इससे पहले कासगंज जिले में भी पुलिस अधीक्षक पद पर रह चुके हैं तथा स्वच्छ एवं तेजतर्रार छवि के बताए जाते हैं। वहीं देखा जाए तो फिरोजाबाद के एसएसपी रहे अजय कुमार पांडे का कार्यालय 6 माह का रहा है।
फिरोजाबाद से पुष्पेंद्र कुमार की रिपोर्ट