नारी स्मिता फाउंडेशन द्वारा स्टेडियम में वृक्षारोपण कर किया प्रकृति वंदन
आधारपुर में बाटी नारी स्माइल किट, विजेताओं को किया गया सम्मानित, बांटे पौधे ।।
प्रत्येक व्यक्ति की जरूरत है वृक्ष, संरक्षण अवश्य करें: राकेश जैन पुराणों ने भी बताई पौधों की महत्ता: सर्वेश कुमार इस वर्ष दस हजार पौधरोपण का लक्ष्य: स्मिता सिंह।
फतेहपुर : पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तत्वावधान में नारी स्मिता फाउंडेशन द्वारा आज वृक्षारोपण, प्रकृति बंधन, नारी स्माइल किट वितरण एवं पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन शहर के फतेहपुर स्टेडियम एवं आधार पुर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अखिल भारतीय अधिकारी राकेश जैन रहे। आपको बताते चलें कि नारी स्मिता फाउंडेशन विगत कई वर्षों से पर्यावरण की दिशा में काम करता चला आ रहा है। इस वर्ष भी पर्यावरण संबंधी कार्यक्रमों को गति देने के लिए वृक्षारोपण इत्यादि कार्यक्रम कर रहा है। इसी कड़ी में आज शांति नगर स्थित फतेहपुर स्टेडियम में पर्यावरण गतिविधि के तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें अनार के पौधे रोपित किए गए तथा विगत दो वर्षों पूर्व लगाए गए वृक्षों का पूजन कर रक्षा सूत्र भी बांधा गया। बता दें कि विगत 2 वर्ष पूर्व फतेहपुर स्टेडियम परिसर में सैकड़ों वृक्ष नारी स्मिता फाउंडेशन द्वारा रोपित किए गए थे जिसमें की 80 फ़ीसदी वृक्ष संरक्षित हैं। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राकेश जैन ने वृक्षारोपण की महत्ता के साथ-साथ वृक्षों के संरक्षण पर भी विशेष ध्यान आकृष्ट किया साथ ही पौधों की महती उपयोगिता पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से विभाग प्रचारक सर्वेश कुमार ने भी प्राचीन काल से वनों के संरक्षण से संबंधित प्रेरणा दाई प्रसंग सुना कर लोगों को भावविभोर किया। गतिविधि कि विभाग संयोजिका स्मिता सिंह की माने तो इस वर्ष दस हजार पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसमें की अभी तक 500 पौधों को रोपित किया भी जा चुका है। इसके अलावा अखबार बनाओ संपादक बनो प्रतियोगिता के विजेताओं आदित्य भदोरिया, अरनव श्रीवास्तव, अनुष्का श्रीवास्तव एवं सुधांशु सचान को मेडल देकर पुरस्कृत भी किया गया। इसके उपरांत नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत आधार पुर गांव में नारी स्माइल किट मासिक वितरण का भी आयोजन किया गया जिसमें 25 विधवा निराश्रित महिलाओं को दैनिक जीवन में प्रयोग आने वाली वस्तुओं जैसे तेल, नहाने एवं कपड़े धुलने का, शैंपू, मंजन, क्रीम, सर्फ, मास्क इत्यादि वितरित किए गए। देश भक्ति की अलग जगाते हुए आधार पुर के बच्चों को गीत सुनाए गए एवं टॉफी बिस्किट इत्यादि का भी वितरण किया गया। साथ ही पौध वितरण में अमरूद, शीशम, अनार आदि शामिल है। नारी स्मिता फाउंडेशन की सराहना करते हुए श्री जैन ने कहा कि समाज में विशेष प्रकार की जागरूकता फैलाने के साथ-साथ समाज सेवा की अलग परिभाषा फाउंडेशन गढ़ रहा है। समाज को प्रेरित होकर के अपने आसपास की बस्तियों मोहल्लों के जरूरतमंद परिवारों तक सहायता पहुंचा कर प्राचीन भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को पुनः जीवंत करने का प्रयास करना चाहिए। विभाग प्रचारक सर्वेश कुमार ने कहा कि समाज में ऐसे स्वयंसेवी संगठनों की आवश्यकता है जो की जमीन पर कार्य कर रहा हो जिसमें नारी स्मिता फाउंडेशन सर्वोच्च स्थान पर काबिज है। इस अवसर पर विभाग कारवाह ज्ञानेंद्र सिंह, जिला प्रचारक शुभम, जिला कारवाह प्रदीप सिंह, गंगा समग्र जिला संयोजक कुलदीप भदौरिया, यूथ आइकॉन अनुराग श्रीवास्तव, आचार्य विमला कांत, कुलदीप भदौरिया भाजपा जिला मंत्री, रीता सिंह तोमर, साधना चौरसिया, माला सिंह, आशा सिंह, प्रशांत पाटिल, श्रेय शुक्ला, ऋतिक सिंह, यश प्रताप सिंह, आशीष जैन, प्रखर शुक्ला आदि मौजूद रहें।
जिला संवाददाता:-दीपक मिश्रा, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल