नगदी 39550 रुपये व ताश पत्ते बरामद
एटा। अवैध जुआ व सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नयागांव पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए चार जुआरियों को 39550 रुपये व तास पत्तों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
घटनाक्रमानुसार 28 जून को थाना नयागांव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 9 जुआरियों कुलदीप पुत्र राम अवतार निवासी बिधूना थाना बिधूना जिला औरैया सुरेंद्र मोहन पुत्र लूटन सिंह निवासी गोविंदपुर थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद
कालीचरण पुत्र गुलाब सिंह निवासी सरारा हरिया थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद
अनोखेलाल पुत्र धनीराम निवासी आमई थाना जैतपुर जिला आगरा मनजीत कुमार पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी चमरौली थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद सुरेंद्र पुत्र राम राम दास निवासी मिठाई पुरवा थाना इंदरगढ़ जिला कन्नौज विजय कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी देवड़ा थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद प्रवेंद पुत्र गिरेंद्र सिंह निवासी चमरौली थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद शिव कुमार पुत्र शो पाली निवासी देवड़ा थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद को 39550 रुपये व ताश के पत्तों सहित जंगल टीला अकबरपुर के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नयागांव पर धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जनपद एटा उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर-मानपालसिह
इ़ंडियन टीवी न्यूज चैनल