पीलीभीत निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान स्थलों का किया गया औचक निरीक्षण।

ब्रेकिंग न्यूज़

पीलीभीत निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान स्थलों का किया गया औचक निरीक्षण।

पीलीभीत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री पुलकित खरे के निर्देशन में प्रमुख क्षेत्र पंचायत चुनाव की मतदान सकुशल एवं शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुई। जनपद में आज 05 विकासखण्ड मरौरी, अमरिया, बीसलपुर, पूरनपुर एवं बरखेडा में मतदान पूर्वान्ह 11ः00 बजे से 3ः00 के मध्य शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा इस दौरान मतदान स्थल अमरिया, बरखेडा, मरौरी का औचक निरीक्षण कर मतदान का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मतदान के दौरान वैरिकैटिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मतदाताओं को ही परिसर में प्रवेश दिया जाये। प्रवेश से पूर्व मतदाताओं की जांच कर ली जाये कि मतदाता अपने साथ मोवाइल फोन, पेन, स्याही, तरल पदार्थ जैसी कोई सामाग्री साथ में अन्दर न ले जाने पाये। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित करते हुये कहा कि नियमित भ्रमण करें तथा कोई भी अनावश्यक व्यक्ति निर्धारित सीमा के अन्दर प्रवेश न करने पाये।
निरीक्षण के दौरान अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अतुल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट श्री अरूण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी अमरिया, उप जिलाधिकारी बीसलपुर सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

ब्यूरो चीफ फूलचंद राठोर इंडियन टीवी न्यूज़ पीलीभीत

Leave a Comment