
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की डबल मीटरिंग व्यवस्था: बड़े उपभोक्ताओं पर रखी जा रही है खास नजर
निचलौल, महराजगंज
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने बड़े विद्युत उपभोक्ताओं के लिए डबल मीटरिंग व्यवस्था को सख्ती से लागू करना जारी रखा है। 10 किलोवाट से अधिक लोड के नए कनेक्शनों के साथ-साथ पुराने सभी कनेक्शनों पर भी अब दो मीटर लगाए जा रहे हैं।
आटा चक्की, राइस मिल, दाल मिल, तेल मिल, आरा मिल जैसे सभी प्रकार के मिलों पर यह व्यवस्था विशेष रूप से लागू की जा रही है। पावर कॉरपोरेशन का उद्देश्य है कि बड़े उपभोक्ताओं की बिजली खपत की सटीक निगरानी हो सके और राजस्व हानि पर अंकुश लगाया जा सके।
कई वर्षों से चल रही है प्रक्रिया
यह व्यवस्था कोई नई नहीं है। डबल मीटरिंग की प्रक्रिया विगत कई वर्षों से प्रदेश में लागू है, लेकिन अब इसमें तेजी लाई जा रही है। पहले जहां केवल कुछ विशेष श्रेणी के उपभोक्ताओं पर ध्यान दिया जाता था, वहीं अब लगभग सभी बड़े उपभोक्ताओं को इस दायरे में लाया जा रहा है।
कैसे करता है डबल मीटर काम?
डबल मीटरिंग के तहत एक मीटर से बिजली की खपत का लेखा-जोखा रखा जाता है, जबकि दूसरा मीटर पहले मीटर के आकस्मिक खराब हो जाने पर रीडिंग के काम आए।
ऊर्जा विभाग की सख्ती जारी
ऊर्जा विभाग का कहना है कि पारदर्शिता और बिजली व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए यह कदम आवश्यक है। डबल मीटरिंग से न केवल विभाग को सटीक बिलिंग में मदद मिलेगी बल्कि राजस्व वसूली में भी सुधार होगा।
उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था को पारदर्शी और मजबूत बनाने के लिए पावर कॉरपोरेशन लगातार नई तकनीकों और सख्त प्रावधानों को लागू कर रहा है।
इंडियन टीवी न्यूज
रवि प्रताप सिंह (ब्यूरो महराजगंज)