
ब्रेकिंग न्यूज़
लखनऊ गृह प्रवेश की दूसरे दिन ही दंपत्ति की संदिग्ध हालत में मौत।।।
उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र के गंगोत्री विहार फेस दो में संदिग्ध हालत में दंपति की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि दंपत्ति ने मंगलवार को ही अपने नए घर का गृह प्रवेश किया था, दोनों ने मंगलवार रात परिवार एवं रिश्तेदारों के साथ पार्टी भी की थी, आशंका जताई जा रही है कि पति ने पत्नी की हत्या कर खुद को फांसी लगाई होगी, प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ सिटी ने बताया कि श्याम किशोर मिश्रा एवं उसकी पत्नी साधना की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, घरवालों का कहना है कि दोनों ने घर में ही फांसी लगा ली थी और घर का दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला गया दोनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जांच करने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।।।। ब्यूरो रिपोर्ट नितिन कुमार शर्मा इंडियन टीवी न्यूज़ लखनऊ