अकरम खान पटेल की रिपोर्ट।
चिचोली के उत्कृष्ट विद्यालय और कन्या हाई स्कूल में अध्धयनरत छात्र छात्राओं को अपने कैरियर बनाने और नये मुकाम पाने के लिए मेडिटेक संस्थान के डायरेक्टर डॉ राजा धुर्वे की टीम दवरा महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है जानकारी है कि बैतूल मे शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कोचिंग संस्थान मेडिटेक कैरियर इंस्टिट्यूट बैतुल के डायरेक्टर डॉ.राजा धुर्वे के दिशा निर्देशन में एमसीआई बैतूल के अकादमिक डायरेक्टर ईश्वर धुर्वे जी,मोतीलाल मसराम के द्वारा जिले भर के स्कूलों के छात्रों को बेहतर भविष्य निर्माण हेतु सभी स्कूलों में पहुंच कर जानकारी दी जा रही है जिसमे प्रमुखरूप से मेडिकल /इंजीनियरिंग/नर्सिंग/व्यापम के क्षेत्र में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे NEET/IIT/PNST/MP-POLICE में सफलता अर्जित करने के आसान टिप्स साझा किए गए
मेडिटेक कैरियर इंस्टिट्यूट बैतूल में वर्तमान में NEET-2026/PNST-2026 एवं MPPOLICE की नियमित क्लासेस चल रही हैं साथ ही मेडिटेक कैरियर इंस्टिट्यूट बैतूल में NEET/PNST/FOUNDATION की बेहतर तैयारी के लिए 15 मार्च 2026 से क्रैश कोर्स का आगाज किया जायेगा
+ ऐसे स्टूडेंट्स जो NEET/PNST/FOUNDATION की बेहतर तैयारी करना चाहते हैं, वे सभी एमसीआई बैतूल में प्रवेश लेकर बेहतर तैयारी कर अपना भविष्य उज्जवल बना सकतें है!!
हमारे सोशल मीडिया के सभी मित्रगणों से अनुरोध है कि एमसीआई बैतूल के शिक्षाप्रद संदेश को ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स तक पहुँचाने में सहयोग प्रदान करें.