
जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने गोद लिये #आँगनवाडी_केन्द्र
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित #एडॉप्ट_एन_आँगनवाड़ी कार्यक्रम के अनुक्रम में 21 फरवरी को सिवनी-बालाघाट सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन ने सिवनी विकासखण्ड के आँगनवाड़ी केन्द्र छिडिया, कण्डीपार एवं सिवनी शहर से आँगनवाड़ी केन्द्र पॉलिटेक्निक क्रमांक-02 को गोद लेने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।