महराजगंज:-मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह का आयोजन महराजगंज जिला मुख्यालय पर किया गया । नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि समाज में दहेज एक बड़ी विडंबना है। पिता को बेटी के पैदा होते ही शादी की चिंता सताने लगती थी लेकिन मुख्यमंत्री ने सबकी चिंता करते हुए उन गरीब पिता की बेटियों की मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत विवाह कराने की जिम्मेदारी ली है।
उन्होंने कहा कि बेटी बेटे में कोई फर्क नहीं है। अब बेटियां परिवार के लिए बोझ नहीं है। गरीब बेटियों के शादी की चिंता सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि कन्यादान से बड़ा कोई दान नही है। यह बड़ा पुनीत कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार गरीबों व कमजोर वर्ग की बेटियों की शादी के लिए गंभीर है। सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की तर्ज पर कार्य कर रही है।
महराजगंज अरविन्द पटेल