*नवरात्रि दशहरे मेला व विसर्जन जुलूस मार्ग पर निगरानी सीसीटीवी कैमरे से किया जाएगा – एसएसपी गोरखपुर*
*प्रत्येक थाना क्षेत्रों में सत्यापित होकर 3400 दुर्गा प्रतिमा की गई है स्थापित -एसएसपी गोरखपुर*
गोरखपुर। दुर्गा पूजा नवरात्रि सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद के प्रत्येक सर्किल ऑफीसर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने अपने सर्किल के थाना प्रभारियों को सकुशल त्यौहार को संपन्न कराने के लिए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रात्रि भ्रमण सील रहने का निर्देश दिया गया है। जिसमें छोटी-मोटी घटनाओं को तत्काल संज्ञान में लेकर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व 26 सितंबर से पूरे जनपद में प्रारंभ हो गया है सभी प्रतिमाएं पारंपरिक स्थान पर ही रखी गई है दातार पुलिस भर्मर सील रह कर सुरक्षा व्यवस्था की जायजा ले रही है पंडाल सजाने से किसी को आवागमन की दिक्कत ना हो उसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। यहां किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है वहां आयोजकों पर स्थानीय संभ्रांत नागरिकों से वार्ता कर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है डीजे संचालकों एवं पीस कमेटियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं जिससे डीजे द्वारा भक्ति में गीतों के साथ शांतिपूर्ण व्यवस्था बनी रहे वर्तमान एवं आने वाले त्योहारों को सकुशल बनाया जा सके।
जनपद से 3400 मूर्तियां प्रत्येक थाना क्षेत्र से सत्यापित होकर आई हुई स्थानों पर स्थापित करने का इजाजत दिया गया कंट्रोल रूम से बीपीओ से सूचनाओं को लिया जा रहा है जिससे दुर्गा पूजा व विजयदशमी सकुशल संपन्न कराया जा सके बीपीओ डीजे आदि पर अश्लील गाने या धर्म विशेष के खिलाफ कुछ और ना चले इसका विशेष ध्यान दिया गया है आगे से बचाव के लिए तमाम उपाय पंडाल एवं राम लीला आयोजकों से कराया गया है विसर्जन और नवरात्रि व दशहरे के मेले के दिन विशेष चौकशी सादे ड्रेस में पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।
नवरात्रि दशहरे एवं मूर्ति विसर्जन जुलूस मार्ग पर निगरानी सीसीटीवी कैमरे से किया जाएगा।
*इंडियन टीवी न्यूज़ सूरज दीप तिवारी मंडल ब्यूरो गोरखपुर* ।