नीना गुप्ता बॉलीवुड की सबसे वर्सेटाइल सीनियर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने अबतक कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। चाहे छोटा पर्दा हो या सिल्वर स्क्रीन जब भी नीना गुप्ता एक्टिंग के मैदान में उतरती हैं तो साइड रोल में भी सारी लाइमलाइट लूट ले जाती हैं। यही खासियत है नीना गुप्ता की जिसकी बदौलत इतने सालों से वो लगातार इस इंडस्ट्री में टिकी रही हैं। वहीं, एक्ट्रेस अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। जो भी उनके दिल में होता है वो बिना दुनिया की परवाह किए उसे साफ शब्दों में बयां कर देती हैं। उनका यही अंदाज उन्हें सबसे अलग बनाता है। ऐसे में एक बार फिर नीना गुप्ता ने अपनी जिन्दगी का एक ऐसा किस्सा शेयर किया है जो लोगों की आंखे खोल देगा। ये इंडस्ट्री ऐसी है कि यहां लोग दोस्त तक मदद नहीं करते। ऐसा ही कुछ नीना गुप्ता के साथ भी हुआ। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर बॉलीवुड में सर्वाइव करने के लिए किसी भी कलाकार के लिए सबसे जरूरी क्या है? एक्ट्रेस का मानना है कि बॉलीवुड में नम्री से चलना काम नहीं आता। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे उनके एक दोस्त ने अपनी फिल्म में उन्हें काम देने से मना कर दिया और किसी और को कास्ट कर लिया था। नीना ने कहा-मेरा एक बहुत अच्छा दोस्त फिल्म बना रहा था। मुझे पता चला कि वे लंदन में शूटिंग कर रहे हैं, उनके साथ मैंने लेडीज स्पेशल की थी। जब मुझे पता चला कि उस फिल्म में एक रोल है जो मेरी उम्र की महिला का है, तो मैंने उनसे बात की। इस रोल के लिए उन्होंने किसी और को ले लिया था। जब मैंने उन्हें फोन किया और पूछा कि तूने मुझे नहीं लिया? तो उसने जवाब में कहा, मुझे याद नहीं आया।यानी ये भी होता है कि ध्यान नहीं होता। मैंने अपने इतने सालों के एक्सपीरियंस में यही सीखा कि आपको बेशर्म होना पड़ता है। जो हमें मोडेस्टी सिखाता है, वो सही पॉलिसी नहीं है। अपना डंका खुद ही बजाना पड़ता है। कहना पड़ता है कि मैं अच्छी हूं, मुझे इस रोल में ले लो।