♦️नौबस्ता पुलिस की बड़ी कार्यवाही
अवैध कोडीन युक्त नशीली कफ सिरप सहित कार सवार आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
▪️नौबस्ता पुलिस ने की कार्यवाही 28 सीसी जब्त
▪️आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट एवं मध्यप्रदेश ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम के तहत मामला किया पंजीबद्ध
????रीवा- नौबस्ता से बड़ी खबर
रीवा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देश एवं सीएसपी सच्चिदानंद व चोरहटा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा के मार्गदर्शन में नौबस्ता चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह परिहार जो अपने हमराह स्टाफ के साथ मिलकर कोडीन युक्त नशीली कफ सिरप की बिक्री करने वाले आरोपी सहित इंडिगो कार को गिरफ्तार कर लिया है,
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 20/03/2021 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर नशीली कफ सिरप ले जाते हुए युवक को पुलिस ने पकड़ा, जबकि नौबस्ता पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी, कि लाल रंग की इंडिगो कार क्रमांक एमपी 17 सीए 1182 से नौबस्ता की तरफ कोडीन युक्त नशीली कफ सिरप अवैध रूप से बिक्री हेतु ले जाया जा रहा है, तभी मुखबिर की सूचना के मुताबिक नौबस्ता चौकी पुलिस ने घेराबंदी कर दी और जैसे ही लाल रंग की इंडिगो कार दिखी तो पुलिस ने धर दबोचा जिसमें से पुलिस को 100ml बाली 28 सीसी कोडीन युक्त सिरप बरामद हुई, तभी पुलिस ने वाहन सहित आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जिसमें से पकड़े गए आरोपी की पहचान रजनीश सिंह पटेल पिता तुरेंद्र सिंह पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी मध्येपुर के रूप में हुई है, साथ ही कोडीन युक्त नशीली कफ सिरप की कीमत लगभग 6000 रुपए बताई जा रही है, साथ ही आरोपी को पकड़कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 038/21 धारा 8, 21, 24, 25, 25-A एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 मध्यप्रदेश ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
उक्त कार्यवाही में मुख्य रूप से नौबस्ता चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह परिहार, एएसआई के एल बागरी, एएसआई सुखेंद्र सिंह बघेल, एएसआई धर्मेंद्र तिवारी, आरक्षक पंकज सिंह चौहान, रामलेखन पांडे, मनीष कुमार पांडे, रविशंकर द्विवेदी, मनीष मौर्य, अर्जुन कुशवाहा, अयोध्या प्रसाद प्रजापति, सुनील पुरी की सराहनीय भूमिका रही।_
ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा ब्यूरो चीफ रीवा
