कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों के चलते चर्चाओं में रहती हैं। एक्ट्रेस हर मुद्दे पर आना नजरिया पेश करते हुए अपनी राय देती हैं। एक बार फिर एक मुद्दे पर कंगना ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद वो सुर्खियों में छा गई हैं। दरअसल, मंदिर में कम कपड़े पहनकर पहुंची एक लड़की पर अब एक्ट्रेस ने जमकर गुस्सा निकाला है।
कंगना ने अब एक सोशल मीडिया यूजर के ट्वीट पर रिऐक्शन दिया है। इस ट्वीट में उस यूजर ने लड़कियों के वेस्टर्न कपड़ों पर विरोध किया था। कंगना ने खुद अपना उदाहरण देते हुए बताया है कि कैसे एक बार वेटिकन में उन्हें शॉर्ट्स की वजह से घुसने नहीं दिया गया था। कंगना रनौत ने कैजुअल आउटफिट्स में मंदिर जाने वाली लड़कियों को मूर्ख और आलसी तक कह डाला है। कंगना ने लिखा, श्ये वेस्टर्न कपड़े हैं, जिन्हें गोरों ने इजाद किया और प्रमोट किया है। मैं एक बार शॉर्ट्स औ टीशर्ट में वेटिकन में थी। मुझे परिसर में घुसने नहीं दिया गया था। मुझे अपने होटल जाकर चेंज करना पड़ा था। कंगना ने आगे लिखा, इन जोकरों ने जो कैजुअली नाइट ड्रेसेज पहन रखी हैं, वे आलसी हैं और कुछ नहीं… मुझे नहीं लगता कि उनकी कोई और मंशा रही होगी… ऐसे मूर्खों के लिए सख्त नियम होने चाहिए। एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर अब लोगों के दो तरह के मत दिखाई दे रहे हैं। जहां कुछ लोगों ने कंगना के पोस्ट का समर्थन किया है तो वहीं, कुछ लोगों ने उन्हें इस बात के लिए फटकार भी लगाई है।