*बाह्मण समाज मंडावर के हुये चुनाव बाबूलाल शर्मा बने अध्यक्ष*
ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
लोकेशन/मंडावर
उपखंड मुख्यालय मंडावर में नगरपालिका क्षेत्र मंडावर के ही ब्राह्मण समाज के चुनाव बुधवार को श्री परशुराम मंदिर मंडावर के प्रांगण में संपन्न कराये गए जहाँ ब्राह्मण समाज मंडावर के समस्त बंधुओ की उपस्थिति में सर्वसहमति से चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराते हुयें मंडावर निवासी बाबूलाल शर्मा भूडा वालों को सर्वसहमति से ब्राहमण समाज मंडावर का अध्यक्ष चुना गया उक्त नवीन अध्यक्ष का कार्यकाल दो वर्षीय रहेगा जिसमे शेष कार्यकारिणी अध्यक्ष व समाज बंधुओ की सर्वसहमति से शीघ्र ही चुन ली जायेगी उक्त नवीन अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा के अध्यक्ष बनते ही समाज मे खुशी की लहर छा गई तथा समाज के लोगो ने नये अध्यक्ष का साफा व फूल मालाओ सहित विभीन्न तरीको से गर्मजोशी से स्वागत सत्कार किया साथ ही समाज के समस्त लोगो का मुँह मीठा कराया गया इसी दौरान अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ने समाज की शेष कार्यकारिणी शीघ्र बनाकर समाज के विकास हेतु नये आयाम स्थापित करने सहित सदैव समाजहित में फैसले लेते हुये समाज के विकास को गति प्रदान करने का भरोसा दिलाया इस दौरान समाज के लोगो द्वारा भगवान परशुराम की जय के नारो से माहौल गुंजायमान हो गया