भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के देवास टीम द्वारा सकोरै बाटे

कन्नौद से पत्रकार ओमप्रकाश टांडी की रिपोर्ट

सोमवार भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह जी यादव  की शादी की सालगिरह के उपलक्ष में,  जिला देवास तहसील कन्नौद की टीम  द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए पक्षियों के पीने के पानी के लिए सकौरे बाटने की शुरुआत करी, इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डॉ सुनील जलाँद्रै, जिला महामंत्री सचिन टांडी, जिला मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश टांडी ,जिला सह सचिव आदर्श शुक्ला, विवेक साहू उपस्थित रहे।

Leave a Comment