
*नल कूप की मोटर जलने से पेयजल आपूर्ति धड़ाम बूंद बूंद पानी को भटक रहे वार्ड न 16 के बाशिदे*
*इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ हमीरपुर कैलाश चंद्र सोनी*
सुमेरपुर हमीरपुर। नगर पंचायत सुमेरपुर के वार्ड न 16 मे कल शाम से पेयजल की अपूर्ति न होने से वार्ड वासी बूंद बूंद पानी को इधर उधर भटक रहे है जल संस्थान द्वारा वार्ड न 16 को पेयजल आपूर्ति के लिए पैलानी तिराहा मे नलकूप स्थापित किया है जिससे वार्ड के अधिकांश आबादी को वही से पेयजल की आपूर्ति की जाती है मगर कल शाम को मौसम के खराबी के कारण नलकूप की मोटर जल गयी है जिस कारण पानी की सप्लाई बाधित रही है लोग बूंद बूंद पानी के लिए इधर उधर प्राइवेट समर सेबिल वालो के घरो से पानी भर रहे है जब कि उसी वार्ड मे शिवानी पैलेस के पीछे जल संस्थान द्वारा दूसरा नल कूप लग कर तैयार है परन्तु विधुत विभाग द्वारा अभी केबिल और लाइन डालने का कार्य पूर्ण न होने के कारण लोगो को भीषण गर्मी मे पानी के लिए दूर दूर तक भटकाना पड़ता है जल संस्थान के कर्मी द्वारा बताया गया कि नल कूप मे नई मोटर डालने का कार्य शुरू है आज शाम तक जल आपूर्ति शुरू होने की सम्भवना है