
योग के क्षेत्र में डॉ.शैलेश, सत्यम, शिवम व शिवांगी सहित कई को मिलेगा सम्मान
एस.टी अहमद
बहराइच।योग के क्षेत्र में लंबे समय से योगदान दे रहे लोगों को किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्वायत्तशासी संस्था में आगामी 27 जून को सम्मानित किया जाएगा। शाश्वत फाउंडेशन अहमदाबाद द्वारा दिए जाने वाले इस सम्मान के लिए चयनित लोगों की विश्व योग दिवस के अवसर पर घोषणा की गई। चयन समिति के कोऑर्डिनेटर अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह सम्मान पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी डॉ.शैलेश कृष्ण विश्वास, सत्यम योग इंस्टिट्यूट के डॉ. सत्यम सिंह,योग प्रशिक्षिका शिवांगी श्रीवास्तव,प्रोफेसर डॉ. ओमप्रकाश सोनी, आस्था वेलफेयर सोसाइटी की डायरेक्टर सविता वर्मा, डॉ. अजय प्रताप सिंह, दिनेश कुमार शुक्ला आरएसएस के जिला शारीरिक प्रमुख शिवम द्विवेदी, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.शैलेंद्र सिंह, जीआईसी के डॉ. राजेश प्रताप सिंह, मनीराम वर्मा, संजय चौहान, तृप्ति मिश्रा, अनुराधा वर्मा, तौफीक अहमद, रेखा श्रीवास्तव, निर्मला सिंह, रानी सिंह, सुमित नंदा सहित अनेक लोगों को योग के क्षेत्र में योगदान देने के लिए दिया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.सत्यभूषण सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ. एसपी सिंह होंगे।