
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
लोयोला विद्यालय में उल्लास के साथ मनाया गुरु पूर्णिमा का उत्सव
हजारीबाग : चरही कोयलांचल क्षेत्र के लोयोला विधालय लालबंगला के प्रांगण में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। यह एक यादगार कार्यक्रम था जिसमें छात्रों की अपने शिक्षकों के प्रति गहरी श्रद्धा और कृतज्ञता प्रदर्शित हुई। इस कार्यक्रम का संचालन लोयोला विद्यालय के सी.सी.ए. इंचार्ज प्रगति कुमारी ने किया, जिन्होंने गुरु पूर्णिमा की प्रार्थना और हमारे जीवन में शिक्षकों के महत्व को समझाया। इस समारोह में छात्रों ने शिक्षकों का सम्मान किया। प्रत्येक छात्र ने सम्मान के संकेत के रूप में कुछ विशेष शिष्टाचार दिखाए। साथ ही, स्कूल की पीटी 1 परीक्षा में अव्वल आने वाले और प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए।
स्कूल प्रिंसिपल ने कहा कि समाज में ऐसे गुरु की जरूरत है जो शिष्य के विकारों को दूर कर सके। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि जीवन में हमें अपने माता-पिता और गुरु का हमेशा सम्मान करना चाहिए और उनके बताए हुए रास्ते पर बढ़ कर अपनी मंजिल को हासिल करना चाहिए।