विधार्थियों को बचपन से ही प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए प्रयास करना चाहिए और एक बड़ा अधिकारी बनने का सपना साकार करना चाहिए अशोक लांडे उप शिक्षा अधिकारी गोंदिया:घा प्रकाशन अकादमी महाराष्ट्र द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय इंटेलिजेंस परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले जिले में 92 विद्यार्थी को आज। दी,27 आयोजित जिला स्तरीय पुरस्कार मे समारोह ब्याज और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर श्री, अशोकजी लाड़े ने छात्रो को मार्गदर्शन किया उन्होंने छात्रों से बचपन से ऐसी प्रतियोगी परीक्षा देकर एक बड़ा अधिकारी बनने का सपना पूरा करने की अपिल की कार्यक्रम जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय एकोडी गोंदिया में आयोजित किया गया था कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार बिसेन ने की जब कि जिला परिषद गोंदिया के उप शिक्षा अधिकारी अशोकजी लाड़े सर और शिक्षा विस्तार अधिकारी नरेंद्र डाहके सर उद्घाटन करता और मुख्य अतिथि थे कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य आर एस ताजने सर द्वारा संचालित की गई यह शिक्षण स्टाफ ने किया वैसे ही स्कूल प्रबंधन समिति: सदस्य महेंद्र कनोजे रिपोर्टर,आशिष पिछोडे सदस्य,दिशांत मेश्राम सदस्य,छाया टेंभरे सदस्य, शारदाब बिसेन सदस्य,अंनदा लिल्हारे सदस्य मोतन नाने सदस्य, इन विद्यार्थी को किया गया सम्मानित कक्षा राज्य स्तर पर छठवीं रैंक लावण्या सुरेश पटले कक्षा 3री जिला पि ,प्राथ स्कूल एकोडी जिला स्तर कक्षा 1 प्रथम धवल भाउलाला चौधरी (शारदा कैनवेट गोंदिया) द्वितीय कु, मनस्वी उमेश बिसेन (एकोडी) तृतीय कु ,वेदनशी ओमेंद्र पारधी(पी,पी,से, एकोडी)कक्षा 2, प्रथम हिमांशु संतोष कुमार सोनेवाने (मेरिटोरियस पब्लिक स्कूल तिरोडा) द्वितीय, कबीर संदीप लील्हारे (जिला प्रा,प्रा,कक्षा टिकायतपुर) तृतीय, चिराग आशिष पिछोडे (जिला प्रा, कक्षा एकोडी) कक्षा 3, प्रथम, ग्रेसी जितेंद्र मेश्राम (जिला प्रा, कक्षा एकोडी) द्वितीय ,प्रिंसी संजय लील्ल्हारे(जिला प्रा, कक्षा एकोडी) तृतीय रूदनशी विजेंद्र भड़ादे (जिला प्रा कक्षा एकोडी) कक्षा 4-प्रथम, रुही राजेश बिसेन (जिला प्रा कक्षा एकोडी) गोंदिया रिपोर्टर
महेंद्र कनोजे
मो:7798817224